बाइबिल के अनुसार यह एक बहुत खूबसूरत स्थान है। वहाँ सोने की सड़के हैं, वहां के द्वार सुंदर और कीमती मोतियों से लदे हैं। वहां आंसू नहीं होंगे ना किसी तरह का दुख होगा।
(नरक आग की जलती हुई झील हैं। रोना और दांतों का पीसना होगा, कभी ना खत्म होने वाली आग, अनंत काल तक की सजा की जगह)।
प्रभु यीशु मसीह के द्वारा! यीशु मसीह जो स्वयं परमेश्वर थे, इस दुनिया में आये, क्रूस पर जान दी, तीन दिन के बाद जी उठे और चालीस दिन के बाद करीब ५00 गवाहों के सामने स्वर्ग चले गए।
क्या यह बात उचित नहीं लगती कि
जिस परमेश्वर ने स्वर्ग बनाया।
जो परमेश्वर वहाँ विराजमान है।
जो स्वर्ग से पृथ्वी पर आया।
जो स्वयं स्वर्ग जाने का मार्ग बना।
जो हमारी ही आंखों के सामने स्वर्ग वापस गया।
जिसने स्वर्ग में स्थान बनाने का वादा किया।
जहां वह रहेगा वहां हमें भी रखेगा।
जिसने राजा की तरह वापस आने का वादा भी किया; वही स्वर्ग की सच्चाई को जानता हो!
ना डिग्री! ना पैसा! ना बलिदान! ना कोई पीड़ा उठाना! यह कोई भी चीज़ आवश्यक नहीं स्वर्ग जाने के लिए क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से उद्धार संभव है।
क्या आप भी परमेश्वर के उस असीम प्रेम को देखना और महसूस करना चाहते है? या आप यीशु के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं? तो आप ज़रूर हम से संपर्क करें हमें ख़ुशी होगी आपसे इस विषय में और अधिक बात कर के। चलिए हमारे साथ इस नयी मंज़िल पे।