जीवन
क्या आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक है? | Mental Health |
क्या है मानसिक स्वास्थ्य? मानसिक स्वास्थ्य कैसे आपके जीवन को प्रभावित करता है? कुछ समय से मैं देख और पढ़ रही हूँ कि अचानक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में काफ़ी चर्चा चल रही है। आइए जाने कुछ लक्षण जो अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का संकेत है।
मानसिक स्वास्थ्य और समाज
भारत में अगर किसी सामाजिक समस्या पर ध्यान आकर्षित करना हो तो उसे क्रिकेट या हिन्दी सिनेंमा से जोड़ दीजिए। पैडमैंन इसका सबसे सटीक उधारण है। कुछ समय से मैं देख और पढ़ रही हूँ कि अचानक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में काफ़ी चर्चा चल रही है। जब से दीपिका पादुकोंन ने मानसिक स्वास्थ (mental health) के बारे में टिपण्णी की है तब से सोशल मीडिया पर लोग खुलकर इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। दीपिकाजी ने कुछ सालों पहले एक टीवी साक्षात्कार में अपने डिप्रेशन का अनुभव साझा किया था।
अगर उन जैसी खूबसूरत, आत्मविश्वासी व्यक्ति को असफलता और डिप्रेशन का सामना करना पड़ सकता है तो ज़ाहिर है ये स्थिति किसी के भी साथ हो सकती है।
एक सर्वे के अनुसार, मेट्रो सिटीज़ में रहनेवाले हर 10 पेशेवर लोगों में से 4 डिप्रेशन का शिकार होते हैं।
आइए पहले समझें कि मानसिक स्वास्थ्य क्या है।
एक व्यक्ति की मनोवैज्ञानिक व भावनात्मक स्थिति को मानसिक स्वास्थ्य कहते हैं। अब ये कैसे पता चल सकता है कि आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा है?