जीवन
क्या आप बुरी आदतों के शिकार हैं? जानिए बुरी आदतों से निपटने का हल और उपाय।
क्या शराब पीने से आप बुरे इंसान बन जाते हैं? नशे जैसी बुरी आदतों से निपटने का हाल क्या है? क्या शराब सच में एक अडिक्शन है या आपके दिल की बुरी हालत है?
क्या आप भी शिकार हैं इस बुरी आदत के?
एक कार जब शराबी के बहुत नज़दीक से गुजरी तो कार चलाने वाले ने उस शराबी पर गुस्सा होते हुए कहा, “मर जाएगा पियक्कड़।” इस पर उस शराबी ने जवाब दिया, “जीना कौन चाहता है!”
न जाने कितनी जिंदगी और परिवार झुलस जाते हैं शराब, सिगरेट या नशीली ड्रग्स की लत से। किसी भी प्रकार के पदार्थ का अगर दुरुपयोग हो तो वह लत या बुरी आदत बन जाती है। नशा-खोरी ने खासकर युवाओं को अपना शिकार बनाया है। युवा शक्ति; युवा यह युवा वह! भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में, लेकिन उनके हाथों में दुर्भाग्यवश नशीले पदार्थ हैं। किसी को इनकी चिंता हो या ना हो हमें है, और आपको भी होनी चाहिए।