जीवन

विचारों पर कैसे काबू करे (Control your mind)

चंचल मन और विचार

नींद से मेरी आंखें खुली नहीं कि मन निकल पड़ा जिंदगी के विचारों  की दौड़ में भागने को!

कैसे लगाऊ लगाम इन विचारों के घोड़ों पर?? कैसे इस मन पर क़ाबू पाऊँ?

कैसे रोकूँ इनके पैरों को दौड़ने से??

इंसान का मन बड़ा चंचल है, कब कहां पहुंच जाता है यह उसके मालिक को भी मालूम नहीं। वह खुद भी हैरान होता है उसके विचारों को देखकर और कई बार तो यह सोचना विचारना सर दर्द करा देता है। ऐसा ही है यह मन और उसके विचार। कई बार लगता है कि कैसे इसे अलग हो जाऊँ, तो कई बार हम लोग मन ही से सवाल भी करते हैं और उससे जवाब भी चाहते हैं। यह मन बड़ा मुश्किल है। कैसे इसे समझू और कैसे इसे समझाऊ? थोड़ा टेढ़ा है, पर सीधा हो सकता है।

जो आप सोचते हैं आप वह बन जाते हैं: विचार धारा

आखिरकार वह मन है और हम उस मन के विचारों के मालिक हैं। कहते हैं “जो आप सोचते हैं आप वह बन जाते हैं” यह कहावत बस कहने ही के लिए नहीं पर हकिकत मे ऐसा ही है। यदि आप यह विचारधारणा रखते हैं कि आपके जीवन का कुछ नहीं हो सकता तो सच में आप अपने जीवन में कहीं नही पहुंच पाएंगे और यदि आप यह सोचते हैं कि मेरा जीवन बदलेगा तो सच में आपके विचारों के अनुसार आपका जीवन प्रभावित होगा और वे सही रीति से बदलने लगेगा।

कैसे काबू करें विचारों को

1.यदि सोशल मीडिया पर किसी का चेहरा देखकर आपको यह लगा कि आप उस जन से कम सुंदर हैं या आपको ऐसा लगा कि आप उस इंसान से कम कामयाब हैं तो अपने आप से सवाल करें कि आपको यह विचार क्यों आए? यदि समाज की नंबर 1 रहने की दौड़ के कारण, समाज के प्रेशर के कारण आपको यह विचार आया तो अपने आप में ठान ले कि ऐसी सोच को आग नहीं देंगे क्योंकि हम सब के जीवन हमारे संघर्ष, हमारे घरों का माहौल, परिस्थितियाँ एक दूसरे से बहुत अलग हैं। यदि आज आप सफल नहीं तो आप कल सफल हो सकते हैं जब तक जिंदगी आपके पास है।

” उम्मीद है, आशा है ” इसलिए हार ना माने। प्रतिदिन अपने आपको उत्साहित करें उन सारी चीजों को अपनी जिंदगी से दूर करें जो आपके मन में बुरे विचारों को लाती है।

2. अपने विचारों पर गौर करें कि वह कैसे है, अच्छे हैं या बुरे और फिर ध्यान दे उन विचारों पर कि आपके मन में किसी को लेकर जलन के विचार तो नही आ रहे, डर के विचार, बदला लेने के विचार, गुस्से के विचार। आप ज़रा खुद ही सोचें किसी की सुंदरता से जलना क्या सही है? किसी की कामयाबी से जलना क्या सही है? बदला लेना क्या सही है? जब तक आप ऐसे विचारों को अपने मन में आने से नहीं रोकेंगे आप तब तक कामयाब नहीं हो पाएंगे। यदि आप अपने जीवन में  बड़ोतरी चाहते हैं तो सबसे पहले इन गलत विचारों को अपने दिमाग से अलग करें।

3. कई बार ऐसे गलत विचार बुरी आत्माओं के द्वारा भी आते हैं। यदि आपको ऐसा लगता है कि जो विचार आपको सुनाई दे रहे हैं वह आपके दिमाग के नहीं है पर कहीं ओर से आ रहे हैं तो आपको इन बुरी आत्माओं से छुटकारे की जरूरत है। आप यह प्रार्थना कर सकते हैं कि मैं यीशु मसीह के नाम से जलन के विचारों के साथ अपने रिश्ते को तोड़ती /तोड़ता हूं या मैं यीशु मसीह के नाम से डर के विचारों के साथ अपने रिश्ते को तोड़ती/ तोड़ता हूं और इन्हें जानता हूं और अपने जीवन से दूर करता हूं और इन विचारों को, बुरी आत्माओं को मेरे जीवन से यीशु मसीह के नाम से दूर हो जाने की आज्ञा देता/ देती हूं। और अपने आप को यीशु मसीह के लहूं मे सुरक्षित करता/करती हूं। ऐसा आप हर दिन दोहराएं जब तक आप पूरा छुटकारा नहीं पाते।

4.अपने आप को सही विचारधारणा वाले लोगों के बीच में रखें क्योंकि सही और अच्छी संगति के कारण बुरे विचारो का आसपास होना मुश्किल है। 

5. अच्छी किताबे पढ़े। यह आपको मानसिक रीति से बलवन्त करेगा। मानसिक रीति से मज़बूत लोगो का कठीन समय मे दर्ढ़ रहना सरल है और ऐसे लोगो बुरे विचारो को अपनी प्राथमिकता बनने नही देते।

सफलता की परिभाषा: विचारों की शक्ति

आज के समय में हमने सफलता की परिभाषा को पैसे के साथ बदल दिया है। लोग तो गलत मार्गों का सहारा लेकर भी पैसा कमा रहे हैं तो क्या वह सच में सफल है? नहीं। जिस मनुष्य के पास पैसा है और सही विचारधारणा नहीं, अपने विचारों पर कोई काबू नहीं,  एक अच्छा चरित्र नहीं, वह एक नाकामयाब मनुष्य है।  

 मन के विचार हमारा चरित्र बनाते हैं

एक इंसान के मन के विचार उसका चरित्र बनाते हैं, उसका चरित्र खड़ा करते हैं, आपके विचारों ही के द्वारा आपके चरित्र की पहचान होती है। यदि आप अपने जीवन में दूर तक जाना चाहते हैं तो सही और भली विचारधारा को थामे रहें। 

आपके विचार और उन विचारों के ऊपर आपका विश्वास ही आपके जीवन को ऊंचाइयों तक ले कर जाएगे और यदि आपके विचारों के ऊपर आपका नियंत्रण नहीं तो ऊपर दिए गए टिप्स को आप अपने जीवन में लागू करें और अपने जीवन को एक सही दिशा दें, सही मकसद दें नहीं तो आप अपने जीवन में कहीं भी नही पहुँच पाएँगे। आज अपने लिए निर्णय ले सही विचारधारणा को चुन कर ताकि कल आपके सही विचार कामयाबी को आपके पास लाए।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

8 months ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

10 months ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

1 year ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

1 year ago

ट्रेन डीरेलमेंट की दर्दनाक दुर्घटना

ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…

2 years ago