आपके जीवन में सबसे कठिन चीज़ क्या है?

“..हमारी भूमि को घृणा और हिंसा से चंगाई की जरूरत है।”

साल 1999 में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। यह कहानी है डॉक्टर ग्रैहम स्टैंस की, एक ऑस्ट्रेलियन मिशनरी जिन्होंने परिवार सहित, ओडिशा (Odisha) में कुष्ट रोग से पीड़ित लोगों का इलाज और गरीबों की सहायता करना अपने जीवन का मक़सद बना लिया था। पर हालातों ने ऐसा मोड़ लिया कि जब एक रात डाक्टर ग्रैहम और उनके दो छोटे बच्चे अपनी जीप में सो रहे थे, तब 50 आदमियों की भीड़ ने, बेरहमी से उनकी गाड़ी को आग लगाकर, उन तीनों मासूमों को मरने छोड़ दिया। जब पुलिस ने अपराधियों को फ़ासी देने का निर्णय लिया, तो उनकी बीवी ने एक ऐसी बात बोली जो सभी के मनों में घर कर गयी, 

“मैंने हतियारों को माफ कर दिया है और मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है, क्योंकि क्षमा से चंगाई मिलती है और हमारी भूमि को घृणा और हिंसा से चंगाई की जरूरत है।”

आखिर कैसे कोई अपने पति और अपने नन्हे बाचों के हतियारों को यूँ इतनी आसानी से माफ़ कर सकता है भला?

ऐसा प्यार और ऐसी माफ़ी हमारी चेतना से परे है। इस जीवन का सबसे कठिन काम है, माफ़ करना। और सिर्फ उसे नहीं जो आपसे गिड़-गिड़ाकर माफ़ी मांगता हो, बल्कि उसे जिसे शायद अपनी गलती का एहसास भी न हो। हम आये दिन ऐसे बहुत से पाप करते हैं, जिसका प्रायश्चित तो दूर हमें उनका एहसास तक नहीं होता। पर यीशु हमारी निर्बलता और कमज़ोरियाँ समझता है, और क्योंकि वह हमसे बेशुमार मोहोब्बत करता है। उसने हमारे पापों का भार अपने सर लेकर, खुदको क्रूस पर क़ुर्बां कर दिया। जो मौत हमारे हिस्से की थी, उस मौत को येशु ने ख़ुशी ख़ुशी गले लगाकर हम सबको माफ़ किया।  

अगर आप उसकी इस मोहोब्बत को और करीब से महसूस करना चाहते है, तो हमसे बात करें।

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

8 months ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

10 months ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

1 year ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

1 year ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

1 year ago

ट्रेन डीरेलमेंट की दर्दनाक दुर्घटना

ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…

2 years ago