सागर की गहराई माप सकता है। ऐ इन्सान, तेरी कल्पना की गहराई माप सकता है कोई भला?
क्या है कल्पना – हकीकत या सपना? कल्पना शक्ति हमारे दिमाग की वो ताकत है जिससे हम आज में रहते हुए भविष्य की नयी बातें सोचते हैं। सोचिये चार दोस्त बैठ के यूरोप घूमने का प्लान करे, वो प्लानिंग करते हुए अपनी कल्पना शक्ति से पाँच मिनट में यूरोप का पूरा दौरा कर लेते हैं। जैसे कल्पना, सोचने की काबिलियत है वैसे ही सर्जनशीलता कुछ नया बनाने की शक्ति है।
साइकोलॉजी की पढाई करते हुए, इमेजिनेशन, क्रिएटिविटी, परिकल्पना के बारें में ज्यादा जानने की मुझे क्यूरोसिटी हुई। अपने एक प्रोफेसर से पूछा तो उन्होंने समझाया:
सर की बातों को सुनकर मुझे लगा की इन शब्दों की परिभाषा इतनी संक्षिप्त नहीं। यह सोच कर मैंने रिसर्च शुरू किया, उस दौरान मुझे लगा की मेरी और सृष्टि की रचना भी तो किसी ने की है। गूगल पे रिसर्च करते हुए मेरी नज़र एक लिंक पे पड़ी जिसका शीर्षक था “वी आर मेड इन द इमेज ऑफ़ गॉड”। वो ब्लॉग बाइबिल के ईश्वर के बारें में था और उसमे लिखी बातों से मेरा रूझान बाइबिल पढने की ओर हुआ।
उतपत्ति 1:27 ‘इसलिए परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया। परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरुप में सृजा। परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया।’
भजन संहिता 139:14 हे यहोवा, तुझको उन सभी अचरज भरे कामों के लिये मेरा धन्यवाद, और मैं सचमुच जानता हूँ कि तू जो कुछ करता है वह आश्चर्यपूर्ण है।
1 कुरंथियो 2:16 परन्तु हम में मसीह का मन है
यह सच जानकर मैं आश्चर्यचकित रह गया। ईश्वर ने मुझे अपने जैसे बनाया है मतलब की मैं भी उसके जैसे कल्पना और सर्जनशीलता की क्षमता रखता हूँ। इस काबिलियत से मैं एक क्रिएटिव और सक्सेसफुल लाइफ जी सकता हूँ।
लाइफ में हर प्रॉब्लम का सलूशन है, जरुरी है की फसें ना रहे बल्कि इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी से हाल निकले। बेस्ड लाइफ जियें। इस बारें में और जानने के लिए हमसे बात करें। आओ हमारे साथ इस नयी मंजिल पे।
क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…