जीवन
क्या आपको भविष्य की चिंता है?: बीता कल अब बीत गया : हिंदी शायरी
बीता कल अब बीत गया
बीता कल अब बीत गया और आने वाला कल आया नहीं
कल की चिंता करने में, कहीं आज तो गवायाँ नहीं
आज का दिन एक अवसर है, बस आज की खुशियां जीने का
गीन गीन कर अपनी हर आशीष, रब को शुक्रिया कहने का
कहीं कल की चिंता करते-करते, आज ये गुज़र जाये ना
कल को याद रखने में, कहीं आज तो भुलाया नहीं
आज आप जिन्दा है, रूबरू हैं खुदा की कुदरत से
आज मिला है एक और दिन, हमें उसकी ही रेहमत से
आज कुछ लोग जहाँ से, कहकर अलविदा चले गए
हर दिन है बड़ा ही कीमती, इसे युहीं तो बिताया नहीं
जनम से लेकर मरण तक, कल की चिंता जारी है
हर पड़ाव पर जीवन के, कल आज पर भारी है
अपने कल की सारी चिंता, यीशु मसीह पर डालिये
वो हरदम साथ है आपके,उसने कभी भी भुलाया नहीं
वचन कहता है, आशा में आनंदित रहिये
बस कुछ बेहतर होने को है, ये दोहराते रहिये
ढूंढ़ते रहिये ख़ुशी हर छोटी- छोटी चीज़ में
करके चिंता जहान भर की, किसी ने कुछ पाया नहीं
हर परिंदे को परमेश्वर भोजन खिलता है
मैदानों की घांस को, मखमली लिबाज़ पहनाता है
हम कल क्या खाएंगे क्या पहनेगे, ये चिंता तुम्हे क्यों सताती है
तुम हो इन सब से कहीं बढ़कर, क्या बाइबिल ने ये बताया नहीं
यदि आज तू मेरा शब्द सुने, तो दिल को कठोर ना कर
फलने दे वचन के बीज को, कोई रोक ना कायम कर
संसार की चिन्ता और धन का धोखा, निष्फल ना कर दे आपको
ना बनिए ऐसा दरख्त, जो कोई फल लाया नहीं
मैं ने तुझे नाम ले कर बुलाया है, तू मेरा है।
मेरी दृष्टि में तू अनमोल और प्रतिष्ठित ठहरा है
ना अग्नि ना पानी से तेरी कुछ भी हानि होगी
क्या परमेश्वर ने आपको , ये यकीं दिलाया नहीं
जब हर काम में आपके, परमेश्वर मौजूद है
आपका वर्तमान और भविष्य, दोनों उसमें मेहफ़ूज़ है
यीशु की संगती में आप, हर रोज़ बढ़ते जाइये
अब आप के जीवन पर, चिंता का साया नहीं।
