क्या आप जानते हैं कि बहुत से सफल लोग अनुशासन वाला जीवन जीते हैं जिसमें वो कोई खेल कूद या व्यायाम भी करते हैं। आज ही अपने जीवन में एक अच्छा बदलाव लाएँ। जाने खेल कूद और व्यायाम हमारे लिए क्यों ज़रूरी है और इसके कुछ फैयदे।
मैं एक दिन टीवी पर विज्ञापन देख रही थी जिसमें हमारे देश के जाने-माने लोगों से कुछ सवाल पूछे गए और उन्हें चुनाव करने को कहा गया। हम खेल कूद और व्यायाम ना करके अपने शरीर को कितना नुक़सान पहुँचाते हैं।
1. कि आप कम कमाते हैं और आपको कोई बीमारी नहीं है।
2. या आप किसी कंपनी के CEO हैं और आप डायबिटिक हैं। उनमें से एक जन ने यह कहा कि न मैं बीमार रहना चाहता हूं और न ही गरीब। जब उन्होंने यह उत्तर दिया तो उनसे एक सवाल पूछा गया कि जब पैसा कमाने की बात आती है तो फिर आप अपनी सेहत को नजरअंदाज क्यों करते हैं? तो उन्होंने उत्तर में यह कहा कि इसका जवाब मेरे पास नहीं है क्योंकि उसमें गलती मेरी अपनी है।
आज कामयाब बनने की दौड़ में स्पोर्ट्स व व्यायाम हमारे शरीर और दिमाग के विकास के लिए कितना आवश्यक है यह आप जानते ही हैं। यह हमारे रक्त परिसंचरण (blood circulation) में लाभदायक है और वहीं दूसरी ओर हमारी मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है। खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना गया है और साथ ही साथ खेल कूद और व्यायाम हमारे शरीर को तंदरुस्त और आकार में भी रखता है।
बदकिस्मती की बात यह है कि आज की पीढ़ी का मन खेल-कूद में कम पर ऑनलाइन गेमिंग में ज्यादा है। आज के दौर में ज्यादातर लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप मानसिक तनाव और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राप्त करें तो खेल कूद और व्यायाम को अपनी दिनचरया में शामील कर ले।
बाइबिल भी बहुत जगह खेल कूद और व्यायाम करने के लिए बताती है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक है और इसके साथ ही बाइबिल हमें ये भी बताती है की किसी भी लड़ाई झगड़े (जो खेल में खिलाड़ी एक दूसरे को मारते हैं) से परमेश्वर घृणा करते हैं। इसलिए खेलकूद व व्यायाम को अपनाए, स्वस्थ रहे, ख़ुश रहें। आज आपकी छोटी सी शुरुआत आपको नयी मंज़िल पे ले जाएगी।
क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…