क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई बार हमारा शरीर हमे किसी और बीमारी या समस्या के संकेत दे रहा होता है। इसे सिर्फ़ थकावट समझ कर ignore ना करें पर जल्द ही इसके लिए कुछ कदम उठायें।
Covid 19 से अब तक मैं वर्क फ़्रोम होम ही कर रहा हूँ और मैं इस विषय से मैं खुद को जोड़ सकता हूँ। मुझे वर्क फ़्रोम होम तो करना काफ़ी पसंद है पर इसके नुक़सान भी मुझे उठाने पड़े हैं। मैं कुछ 6 महीने पहले काफ़ी थका हुआ महसूस करने लगा और इस वजह से मैं ग़ुस्सैल और चिड़-चिड़ा भी रहने लगा। मेरी पत्नी भी इस बात को नहीं समझ पा रही थी कि मैं ऐसा क्यूँ कर रहा हूँ। पर एक दिन मेरी एक health condition की वजह से मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा और फिर मुझे पता चला कि मेरी थकावट का कारण Vitamin D की कमी थी।
मुझे इससे बाहर निकलने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने पड़े जैसे कि मैं रोज़ सुबह सैर पर जाने लगा, अपनी दवाइयाँ नियमित समय से खाने लगा, धूप सेकने लगा और लोगों से मिलने लगा क्योंकि मैं वर्क फ़्रोम होम की वजह से काफ़ी अकेला महसूस कर रहा था।
वैसे ही आपकी थकावट के अलग कारण हो सकते हैं और कुछ भी करने से पहले उसका कारण जानना ज़रूरी है। हो सकता है आपका शरीर आपकी थकावट से आपको कुछ संकेत देने की कोशिश कर रहा हो। उसे नज़र अन्दाज़ ना करें। आप एक अच्छे डॉक्टर की सलाह लें।
बाइबिल में प्रभु यीशु मसीह हमें इस बात का आश्वासन देते हैं कि “हे बोझ से दबे हुए लोगों मेरे पास आओ मैं तुम्हें विश्राम दूँगा।” इस परिस्थिति से गुज़रते हुए मुझे इस बात का एहसास हुआ कि प्रभु यीशु मसीह मेरे साथ हैं और उन्होंने मुझे आशा दी कि मैं इस परिस्थिति से बाहर निकल सकूँ। अगर आप भी इस आशा को पाना चाहते हैं तो नयिमंज़िल से जुड़ें।
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…
लगभग हर रोज़ हम न्यूज़ चैनल्स पर देखते हैं, कि कैसे समाज में लोग अन्याय…