बहुत से लोग कहते हैं कि ज़िन्दगी बेवफा है, निर्दयी है और यह ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है। मगर देखा जाए तो ज़िन्दगी इतनी भी बुरी नहीं है, बस ज़िन्दगी जीने का तरीका आना चाहिए। जीवन में सही चुनाव/ निर्णय करने से हम जीवन को कही हद्द तक आसान और खूबसूरत बना सकते हैं।
जीवन हमें हमेशा एक विकल्प देता है और यह हम पर निर्भर है कि हम सही चुनाव करें। हर चीज में चुनाव, नई नौकरी पाना, जीवन साथी चुनना, नए दोस्त बनाना, प्लॉट या घर खरीदना, दूसरे शहर या देश में जाना इत्यादि। इन सब में हमें चुनाव करने का मौका मिलता है, तो सही का चुनाव करें।
आप ऐसे कुछ लोगों को जानते ही होंगे जो बिना सोचे समझे निर्णय कर लेते हैं और फिर बाद में पछताते हैं। जैसे की वह किसी इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में सुनते है और बिना सोच-विचार किए उसमें कूद पड़ते है और बाद में उसके नुक्सान को झेलते हैं। ऐसे ही कुछ लोग बिना सोचे समझे बिज़नेस करने का चुनाव करते हैं और उसमे नुक्सान को झेलते हैं। बहुत से युवक और युवतियां शादी के लिए गलत चुनाव करके पछताते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें चुनने का मौका मिलता है मगर वह गलत चुनाव करके नुक्सान को भुगतते हैं।
क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…