बाइबल सेक्स के बारे में क्या कहती है ?

‘सेक्स’..

‘सेक्स’…यह शब्द सुनने से ही हमारे दिमाग़ में कई अच्छी-बुरी चीज़ें आने लगती हैं। आज के ज़माने में यह एक बर्निंग टॉपिक है जिसे मुद्दा बनाकर कई कंपनियाँ बड़ी, कई लेखक फ़ेमस और कई फ़िल्में सुपरहिट हों गईं। आज की इक्कीसवीं सदी से पहले शायद इन्सान इतना ज़्यादा कुछ सेक्स के बारे में न जानता था और न ही जानने को इतना डेस्परेट था और इसलिए शायद आज के बाज़ार में सेक्स या किसी कि सेक्शुयेलिटी हॉट केक की तरह बिकती है।

लेकिन इसी इक्कीसवीं सदी से पहले हम सेक्स जैसे टॉपिक को लेकर इतनी ज़्यादा दुविधा या कन्फ्यूज़न में भी तो न थे…!!!

आख़िर सेक्स है क्या ?

जिस किसी को देखो वह अपने हिसाब से सेक्स की परिभाषा देता और सेक्शुयेलिटी को डिफ़ाइन करता है।बाइबिल में नीतिवचन 5:18 के अनुसार यह परमेश्वर का दिया हुआ एक उपहार है जिससे हम अपनी पत्नी के साथ उसके प्रेम में सदा आकर्षित और ख़ुश रहें। जी हाँ…पत्नी…यानि कि शादी के बंधन में ही परमेश्वर ने रोमांस या रुमानियत और सेक्स को मान्यता दी है और उचित कहा है।

तो क्या इस संबंध के बाहर सेक्स बुरी चीज़ है?

हाँ…क्योंकि इब्रानियों 13:4 में परमेश्वर ने शादी के रिश्ते को आदर करने की बात कही है और कहा है कि ये संबंध हमेशा पवित्र रहे। इसका मतलब पति पत्नी सिर्फ़ एक दूसरे के साथ ही शारीरिक संपर्क बनाएँ…किसी और के साथ नहीं।

आगे अगर हम 1 कुरिन्धियों 7:5 में देखें तो बाइबिल ये बताती है कि शादी एक अनोखा रिश्ता पति पत्नी के बीच कायम करता है, और वह उस शारीरिक संपर्क है जिसके बिना या जिस वजह से पति पत्नी को एक दूसरे के बिना रहने की मनाही है। बाइबिल कहती है, “तुम एक दूसरे से अलग न रहो, लेकिन सिर्फ़ कुछ वक्त तक आपसी सहमति से कि प्रार्थना कर पाओ, और फ़िर एक साथ रहो, ऐसा न हो कि तुम्हारे असंयम के कारण शैतान तुम्हें परखे”। 

यहाँ बाइबिल कह रही है कि हमारी शारीरिक लालसाओं के कारण हम परीक्षा में पड़ जाते हैं इसलिए पति पत्नी को एक दूसरे से अलग नहीं रहना चाहिए। इसी शारीरिक लालसा के कारण 1 कुरिन्धियों 7:9 में यह कहा गया है कि शादी कर लेना बेहतर है न कि वासना की आग में जलना। और तो और 1 कुरिन्धियों 7:3-4 के मुताबिक़, बाइबिल पति पत्नी को एक दूसरे के ऊपर शारीरिक हक़ देता है।

तो क्या सेक्स पवित्र चीज़ है ?

हाँ बिल्कुल…इसे हमें आदर और पवित्रता से देखना चाहिए ना कि लालसा, अभिलाषा या वासना की नज़र से…यह बात हमनें ऊपर इब्रानियों 13:4 में भी देखी है। और यही बात 1 थिस्सलुनीकियों 4:3-5 में भी परमेश्वर ने कही है।

आपकी जानकारी के लिए हम नीचे उन ग़लत तरह की शारीरिक संबंधों या सेक्शुअल रिलेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी आज्ञा बाइबिल में नहीं है

1. व्यभिचार की मनाही (निर्गमन 20:14, 1 कुरिन्धियों 6:18, मत्ती 5:28)

2. समलैंगिक संबंध की मनाही (रोमियों 1:26, 27)

3. अपने किसी करीबी रिश्तेदार के साथ शारीरिक संबंध की मनाही (लैव्यव्यवस्था 18:6)

4. किसी पशु या जानवर के साथ शारीरिक सम्बंध की मनाही (लैव्यव्यवस्था 18:23)

5. किसी वेश्या के साथ शारीरिक संबंध की मनाही (1 कुरिन्धियों 6:15-17)

ऊपर लिखी गई बातों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।


Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

3 months ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

5 months ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

8 months ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

11 months ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

11 months ago

ट्रेन डीरेलमेंट की दर्दनाक दुर्घटना

ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…

1 year ago