टूटते हुए रिश्तों से हम सभी को बहुत दुःख पहुँचता है और अक्सर टूटे और बिखरे रिश्ते हमें अंदर तक तोड़ कर रख देते हैं। आइए अपने रिश्तों को बेहतर करने के लिए जाने कुछ ख़ास रिश्तों के रहस्य जो आपके रिश्तों में फिर से जान डाल देंगे।
ज़रा अपने बचपन के दोस्तों को याद कीजिये और सोचिये की आपकी गहरी दोस्ती क्या बस सिर्फ एक बार में बन गयी थी? नहीं, आपने उसे गहरा बनाया। जब आप अपने दोस्तों के साथ हंसे, रोये, मस्ती करी, साथ में सपने देखे और झगड़े भी करे और कितने सालों तक एक साथ समय बिताया तब जा कर आपकी दोस्ती गहरी हुई। इसी तरह हर रिश्तों को बनाने में बहुत समय, प्रयास और मेहनत लगती है।
हम अपने माता-पिता, जीवनसाथी, बच्चों, रिश्तेदारों, सहकर्मियों, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ रिश्ते बाँटते हैं। हर रिश्ते में अलग सम्मान, कम्यूनिकेशन और गहराई होती है।
वैसे ही वो Couples हैं जो एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं। उनका गहरा रिश्ता, आपसी सम्मान और एक दूसरे के लिए कोमलता साफ़ दिखाई देती है। और जिन लोगों ने इस रिश्ते के रहस्य को खोज लिया है उनका रिश्ता एक अच्छी grape wine की तरह हो जाता है – समय के साथ उनका प्यार सिर्फ़ मजबूत, रोमांच से भरा हुआ, और हर दिन ताज़ा भावनाओं से भरा हुआ होता है।
बाइबिल कहती है कि “भाईचारे के प्रेम से एक दूसरे पर दया रखो; परस्पर आदर करने में एक दूसरे से बढ़ चलो। आपस में एक सा मन रखो; अभिमानी न हो; परन्तु दीनों के साथ संगति रखो; अपनी दृष्टि में बुद्धिमान न हो।”
क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…
आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…
प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…
“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…
ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…
ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…