प्यार
लव कोट्स: Love Quotes
बाँटें ये लव quotes अपने प्रिय जानो के साथ और बताएँ उन्हें सच्चे प्यार का मतलब! जानिए इन लव quotes से परमेश्वर का प्रेम और प्रेम पत्र आपके लिए!
बाइबिल – एक प्रेम कहानी
कितना ही बढ़िया हो अगर कोई मुझे बेझिजक प्यार करे।
क्या कोई है जो मेरी क़दर करे?
कौन है जो मेरी असलियत के लिए मुझसे प्यार करेगा?
मेरी असली मुहब्बत कौन है?
पवित्र बाइबिल में परमेश्वर के प्रेम का कई बार ज़िक्र है। मेरी नज़र में तो बाइबिल एक प्रेम की कहानी है; एक सच्चा, गहरा प्रेम जो अपने प्रेमी के लिए कुछ भी त्याग देने को तैयार हैं। ऐसा प्रेम आप के गुणो को उभरता है, और आपको अपना महत्व जानने में भी मदद करता हैं। आइए हम परमेश्वर के प्रेम के बारे में और जाने।
यह है कुछ लव quotes जो आप बाँट सकते है:
“मित्र हो या प्रेमी; whatsapp हो या फ़ेस्बुक; बर्थ्डे हो या ऐनिवर्सरी; बाँटें ये लव Quotes अपने प्रियों से!”
- सभी विनम्रता और सौम्यता के साथ, धैर्य के साथ, एक दूसरे के साथ प्यार में, आत्मा की एकता को शांति के बंधन में बनाए रखने के लिए उत्सुक हैं। -इफिसियों 4:2-3
- परमेश्वर को जगत से इतना प्रेम था कि उसने अपने एकमात्र पुत्र को दे दिया, ताकि हर वह आदमी जो उसमें विश्वास रखता है, नष्ट न हो जाये बल्कि उसे अनन्त जीवन मिल जाये।-यूहन्ना 3:16
- प्रेम में कोई भय नहीं होता बल्कि सम्पूर्ण प्रेम तो भय को भगा देता है। भय का संबन्ध तो दण्ड से है। सो जिसमें भय है, उसके प्रेम को अभी पूर्णता नहीं मिली है।-1 यूहन्ना 4:18
- बहुत दूर से यहोवा अपने लोगों के सामने प्रकट होगा। यहोवा कहते हैं लोगों, “मैं तुमसे प्रेम करता हूँ और मेरा प्रेम सदैव रहेगा। मैं सदैव तुम्हारे प्रति सच्चा रहूँगा।” –यिर्मयाह 31:3
- बड़े से बड़ा प्रेम जिसे कोई व्यक्ति कर सकता है, वह है अपने मित्रों के लिए प्राण न्योछावर कर देना।-यूहन्ना 15:13
- हे स्वामी, तू दयालु और कृपापूर्ण परमेश्वर है। तू धैर्यपूर्ण, विश्वासी और प्रेम से भरा हुआ हैं।-भजन संहिता 86:15
- आप पूर्ण रूप से विनम्र, सौम्य तथा सहनशील बनें, प्रेम से एक दूसरे को सहन करें।-इफिसियों 4:2
- प्रात:काल अपने प्रेम के वचन मुझे सुना; मैं तुझपर ही भरोसा करता हूं। जिस मार्ग पर मुझे चलना चाहिए, प्रभु, वह मार्ग मुझे सिखा; क्योंकि मैं तेरा ही ध्यान करता हूं।-भजन संहिता 143:8
- “इसलिए याद रखो कि यहोवा तुम्हारा परमेश्वर ही एकमात्र परमेश्वर है, और वही विश्वसनीय है! वह अपनी वाचा को पूरा करता है। वह उन सभी लोगों से प्रेम करता तथा उन पर दया करता है जो उससे प्रेम करते और उसके आदेशों का पालन करते हैं। वह हजारों पीढ़ियों तक प्रेम और दया करता रहता है।-व्यवस्था विवरण 7:9
- प्रेम धैर्यपूर्ण है, प्रेम दयामय है, प्रेम में ईर्ष्या नहीं होती, प्रेम अपनी प्रशंसा आप नहीं करता। वह अभिमानी नहीं होता। वह अनुचित व्यवहार कभी नहीं करता, वह स्वार्थी नहीं है, प्रेम कभी झुँझलाता नहीं, वह बुराइयों का कोई लेखा-जोखा नहीं रखता।-1 कुरिन्थियों 13:4-5
- प्रेम की आग को जल नहीं बुझा सकता। प्रेम को बाढ़ बहा नहीं सकती। यदि कोई व्यक्ति प्रेम को घर का सब दे डाले तो भी उसकी कोई नहीं निन्दा करेगा!- श्रेष्ठगीत 8:7
- और सबसे बड़ी बात यह है कि एक दूसरे के प्रति निरन्तर प्रेम बनाये रखो क्योंकि प्रेम से अनगिनत पापों का निवारण होता है।-1 पतरस 4:8
- परन्तु सब से बड़ी बात यह है कि आपस में प्रेम-भाव बनाये रखें, जो सभी को एक साथ परिपूर्ण एकता में बांधता है।-कुलुस्सियों 3:14
क्या इनमे से कुछ आपके दिल को छुआ? अगर हाँ तो हमें लिखिए।