मैं कौन हूँ, मेरा मकसद क्या है : Hindi Shayari

मैं कौन हूँ, मेरा मकसद क्या है 

क्या पहचान हे मेरी, मेरा वजूद क्या है 

क्या हूँ बस मैं, एक भीड़ का हिस्सा  

अनकहा अनसुना, एक अधूरा किस्सा 

सब उलझे हैं, बस अपनी ही कश्मकश में 

किसे है परवाह, की मेरी सही कीमत क्या है   

अक्सर एक आवाज़, दिल पे दस्तक देती है            

मेरी शख्सियत का हाल, मुझ से पूछ लेती है 

मैं अक्सर कोई उम्दा बहाना, पेश  करती हूँ 

वो अक्सर मेरा झूट, पहचान लेती है 

चलिए आज खुद को एक, पहचान देते हैं 

अपनी गुमनामी को एक नया, नाम देते है 

जिंदगी से कहतें हैं, अब मेरी पहचान मसीह से है 

मैं यीशु का हूँ, ये सब को बता देंतें हैं 

मैं ज़रिया हूँ, जिससे खुदा अपना प्यार दिखता है 

मेरे हाथों ही से तो, वो मदद का हाथ बढ़ाता है 

मेरी आखों में झलकती है तरस, मेरे यीशु की

वो मुझ में होकर ही तो, किसी के काम आता है  – 

चाहे रहूं मशरूफ मैं, हर दिन अपने काम में 

चाहे लगी रहूं दिनरात, हर चीज़ के इंतज़ाम में 

मैं जानती हूँ मेरी हर बात, यीशु को महिमा देती है 

एक यही बात है जो मुझे, मुकम्मल पहचान देती है 

 अपनी पहचान को यीशु में, बनाये रखिये 

आप उसमें हैं और वो आप में, ये ध्यान रखिये 

मत ढूंढिए वो पहचान जो कल खो जाएगी 

आप यीशु में हैं, ये पहचान अनंत तक साथ जाएगी 

न आपकी पहचान आपका धन और दौलत है

न आप का वज़ूद, आप को मिली शोहरत है

भला साथ लेकर ये अपने, कौन इस जहां से जायेगा 

बस सच्चा नाम यीशु का, आपको स्वर्ग ले जायेगा 

अपनी आँखों की धुंधली चादर हटा कर तो देखो 

वो नज़दीक है, आप भी तो करीब आकर देखो 

उसके मिलने से, आपको पहचान मिल जाएगी 

अपने दिल में यीशु को, बसा कर तो देखो 

दुनिया में आने से पहले ही, वो आप को पहचानता है 

क्या काम है आपका मुक़र्रर, वो सब जनता है 

भेजा है उसने आपको, बड़े मकसद से जहाँ में  

राजदूत हैं आप उसके, ये ही आपकी सच्ची पहचान है  

Share
Published by
Nirvi

Recent Posts

मुझे हर वक्त थकावट रहती है 

क्या आप बिना कुछ काम किए भी हर समय थका हुआ महसूस करते हो? कई…

4 months ago

मनोकामना पूरी होने के संकेत

आपने अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए क्या क्या किया है? हम अपनी मनोकामना…

6 months ago

आप प्यार और पैसे में से क्या चुनोगे?

प्यार के बिना ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं है पर यह भी सच है कि…

9 months ago

क्या कर्म करने से मेरी क़िस्मत बदल सकती है?

“क़िस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता।” “ये तो नसीबों की बात है।” क्या हमारी…

12 months ago

अपने भविष्य की अच्छी योजना कैसे बनाएँ?

ये बात सच है कि "कल किसने देखा है" पर भविष्य की तैयारी और योजना…

12 months ago

ट्रेन डीरेलमेंट की दर्दनाक दुर्घटना

ट्रैन पटरी से उतरने की दुर्घटना में, घायल हुए 1000 से भी ज़्यादा लोग। इस…

1 year ago